गिरडीह, मार्च 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर विधान सभा स्तरीय भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को कलशधाम होटल में हुई। बैठक में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य रुप से उपस्थित थी। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया। साथ ही बूथ कमेटियों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ बूथ, शक्ति केंद्र स्तर, मंडल सम्मेलन और विधानसभा सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया। बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई और उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने पर जोर दिया गया। बैठक में बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, लोक सभा सह संयोजक सह प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, जिप ...