नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र में भाजपा के लगातार 11 साल सरकार के पूरे होने पार्टी देशव्यापी आयोजन करेगी। इसको लेकर मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक के लिए देशव्यापी कार्यक्रमों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम नौ जून से शुरू होकर 21 जून तक चलेंगे। भाजपा पर्यावरण दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भी देशव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसमें आपरेशन सिंदूर का खासतौर पर जिक्र रहेगा। पार्टी के महासचिव और केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी अरुण सिंह ने सभी प्रदेशों को पत्र लिखकर इन कार्यक्रमों की तैयारी करने को कहा है। इसके लिए प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर समितियों के गठन का काम तीन जून तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश कार्यशालाओं को दो जून और जिला कार्यशालाओं को पांच जून तक पूरा...