आरा, दिसम्बर 11 -- -स्वदेशी अपनाने को मंडल व विधानसभा स्तर पर शिविर लगा जागरूक किया जाएगा आरा, एसं। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में बामपाली स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख कार्यकताओं के साथ बैठक की गई। संचालन जिला महामंत्री नरेन्द्र तिवारी ने की और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में मौजूद जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी व मंडल कार्यक्रम प्रभारी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की ओर से निर्देशित कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा व मंडल स्तर पर शिविर या स्टॉल लगा स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया गया। भोजपुर में इस कार्यक्रम की शुरुआत ...