खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की पिछले 11 वर्षों के उपलब्धियों के बारे में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह मानसी मंडल के प्रभारी आलोक कुमार विद्यार्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत मानसी मंडल के अंतर्गत अमनी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में शुभारंभ किया गया। जहां पर आम जनमानस के बीच अपनी बातें रखते हुए उन्होंने बताया कि अब सूबे के 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है। अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध काए गए। वर्ष 2030 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार मिलेंगे। वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशन की राशि तीन गुना बढ़ाकर 11 सौ की गई। वही मानसी मंडल के अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष रमेशचन्द्र...