नोएडा, जून 9 -- केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम होंगे लोगों को विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। केंद्र में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव संकल्प चौपाल का आयोजन करेगी। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को तिलपता स्थित जिला कार्यालय पर बैठक हुई। जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भारत आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। इसको लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम, डॉ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर जिला कार्यालय पर 25 जून को संगोष्ठी और 29 जून को प्रत्येक बूथ पर डॉ़ ...