संभल, जुलाई 17 -- संभल के कल्याणपुर गांव में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। स्कूल बंदी के विरोध में आयोजित 'मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए कार्यक्रम में पहुंचे संजय सिंह ने कहा कि भाजपा गरीबों से पढ़ाई का हक छीन रही है और शिक्षा के नाम पर व्यापार कर रही है। वहीं, शराब के ठेके खोलकर समाज को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है। पत्रकारों के सवाल पर बरेली के शिक्षक द्वारा सुनाई गई कविता पर उन्होंने कहा कि हर किसी के विचार प्रकट करने का तरीका अलग होता है। शिक्षक ने कोई आपत्तिजनक या अपमानजनक बात नहीं की, वह तो बच्चों को ज्ञान की महत्ता समझा रहे थे। भाजपा बिना मतलब माहौल खराब कर रही है। संजय सिंह ने दो टूक कहा, हम भी भगवान शिव के भक्त हैं, हमें फर्जी राष्ट्रवादियों या धर्म के ठेकेदारों से प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। ...