संभल, जून 13 -- भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ कारोबारी की संपत्ति हड़पने, टैक्स चोरी कर ईंटों को उत्तराखंड सप्लाई करने और चोरी के वाहनों का स्क्रैप फैक्ट्री में कटान कराने समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपी ने सरेंडर करने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की है। गुरुवार सुबह पुलिस को भनक लगी कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने जा सकता है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और करीब 11 बजे मुंसिफ कोर्ट के बाहर पुलिस व आरआरएफ बल तैनात कर दिया। पुलिस ने वकीलों के चेंबर व आसपास के क्षेत्र में भी सर्च अभियान चलाया लेकिन आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने के लिए नहीं पहुंचा। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ कैलादेवी थाने में स्क्रैप...