संभल, मई 18 -- भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल और उनके परिवार के सदस्यों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उनके भाई कपिल सिंघल, चचेरे भाई सुभाष सिंघल, भतीजे सार्थक सिंघल और खुद राजेश सिंघल के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, धमकी और स्क्रैप फैक्ट्री में चोरी के वहां काटे जाने के मामले में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ताजा मामला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी सउद की पत्नी बुसरा परवीन द्वारा दर्ज कराया गया है। परवीन ने आरोप लगाया है कि 22 जुलाई 2024 को तहसील परिसर में चौधरी सराय की जमीन के विवाद को लेकर राजेश सिंघल के भाई ने उनके पति और उन्हें बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अब दस महीने बाद नखासा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले कैला देवी थाने में एक स्क्रैप फैक्ट्री में चोरी के वाहन काटने के मामले में भी उनके भाई ...