संभल, मई 23 -- संभल के ईंट-भट्ठों से ईंटों को फर्जी बिलों के जरिए उत्तराखंड के काशीपुर और रामनगर पहुंचाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी करने के मामले का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। जांच में सामने आया है कि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भाई कपिल सिंघल वर्षों से इस गोरखधंधे को चला रहा था। पुलिस ने गिरोह के सदस्य ट्रक मालिक और फर्जी बिल बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में टीम जुटी है। सदर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो वर्षों से फर्जी बिल तैयार कर जीएसटी चोरी करते हुए अवैध रूप से ईंटों की बिक्री कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों दानिश और जीशान को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 14 मई को पुलिस, जीएसटी और जिला प्रशासन की टीमों की...