पूर्णिया, अगस्त 21 -- हरदा, एक संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के रूप में सजल कुमार दास को मनोनीत किया है। यह घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया और जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। नवमनोनीत जिला संयोजक सजल कुमार दास के साथ सह संयोजक हरि कुमार सहित कुल दस सदस्यों की भी घोषणा की गई है। पदभार मिलने के बाद सजल कुमार दास ने जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तहत जिले के युवाओं को खेलकूद में प्रोत्साहित करने और संगठन को मजबूती देने की दिशा में काम किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर...