लखनऊ, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव का परिणा आने के बाद से ही एनडीए जीत के जश्न में डूबी है तो वहीं केवल 35 सीटों पर सिमटकर रह गया महागठबंधन हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ता नजर आया। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला भी बोला। सपा मुखिया अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को लिखा है कि बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा। क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह हमारा 'पीपीटीवी' मतलब 'पीडीए प्रहरी' चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है। अखिलेश ने कहा कि लगता है लखनऊवालों से प्रतिस्पर्धा के चक्कर में किसी और ने भी नाम बदलना सीख लिया है, और 'चुनाव आयोग' का ना...