नई दिल्ली, मार्च 25 -- लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के 'शक्ति' को लेकर दिए गए बयान को भूनाने में लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनसभाओं के दौरान कहा कि कांग्रेस शक्ति का विनाश करना चाहती है लेकिन वह नारी की पूजा करते हैं। भाजपा ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 402 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सूची में साफ देखा जा सकता है कि नए चेहरों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। गोवा में पहली बार भाजपा ने किसी महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है।  रविवार को जारी 111 प्रत्याशियों में गोवा की आंत्रप्रेन्योर और एजुकेशनिस्ट पल्लवी डेंपो का भी नाम शामिल है। उन्हें दक्षिण गोवा से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है जहां फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है। पल्लवी डेंपो डेंपो  इंडस्ट्रीज की मीडिया और रीयल एस्टेट विंग की कार्यकारी निदेशक ...