कटिहार, सितम्बर 28 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा शनिवार को बारसोई नगर पंचायत के पीडब्ल्यूडी मैदान, रासचौक पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल-माला के साथ ओवैसी का स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, विधायक वारिस पठान, नेता रंजीत राणा, मनोवर आलम, बलरामपुर विधानसभा नेता सह बारसोई प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मौअज्जम हुसैन, पार्टी प्रवक्ता आदिल हसन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए सांसद ओवैसी ने कहा कि भाजपा व आरएसएस के मंसूबे को शिकस्त देने के लिए मुसलमान एकजुट होकर एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि सीमांचल की सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी। ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी व अ...