मेरठ, नवम्बर 1 -- सेंट्रल मार्केट प्रकरण में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। लखनऊ में प्रेसवार्ता के दौरान सेंट्रल मार्केट के कॉम्पलेक्स ध्वस्तीकरण और व्यापारी की रोजी रोटी पर संकट को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने वालों को रिटर्न गिफ्ट में बुलडोजर मिला है। हमारी सरकार में भी आया था दुकान तोड़ने का आदेश, लेकिन हमने रुकवा दिया था। सेंट्रल मार्केट मेरठ समेत वेस्ट यूपी में राजनीति की धुरी बना हुआ है। अवैध कॉम्प्लेक्स के ध्वस्त होने के बाद 22 व्यापारी और उनके कर्मचारियों के परिवार सड़क पर आ गए हैं। रोजगार खत्म हो गया है और रोजी रोटी पर लात लग गई है। व्यापारियों ने कॉम्पलेक्स के मलबे पर शुक्रवार से दोबारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। भाजपा नेताओं का विरोध भी शुरू कर दिया गय...