लखनऊ, जनवरी 4 -- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए एक-एक कर खामियां गिनाई हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा को आंख बंद करके समर्थन व वोट देने वालों को सचेत करते हुए कहा कि भाजपा ने देश का कितना बुरा हाल कर रखा है। इन खामियों को देखने के बाद भाजपा को वोट करें। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की बेटी के लिए लोग सड़कों पर न्याय मांग रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जहरीले सिरप से लोगों की मौत हो रही हैं। उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारी के घर से करोड़ों नगद निकल रहे हैं और सरकार नोटबंदी से कालेधन के खात्मे और जीएसटी से ईमानदार टैक्स सिस्टम आने की दुहाई दे रही है। मध्य प्रदेश में ज़हरीले पानी से लोग मारे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में बाबा साहेब की तस्वीरें जलाई जा रही है, दलितों पर अत्याचार की हदें पार करी...