रांची, सितम्बर 2 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र की नहीं, बल्कि सत्ता हथियाने की चिंता सता रही है। झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा किया जा रहा शोर-शराबा दरअसल उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं सहित हर वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार 'ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूरी कर आरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। भाजपा चाहती है कि बिना तैयारी और सामाजिक न्याय की गारंटी के चुनाव हो, ताकि पिछड़े वर्गों को उनका हक न मिले...