नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- - गठबंधन की मजबूती के साथ अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ संपर्क बढ़ाएगी भाजपा - मजबूत स्थिति वाले राज्यों में कार्यकर्ताओं को देगी अहमियत रामनारायण श्रीवास्तव नई दिल्ली। भाजपा की भावी चुनावी रणनीति में एनडीए की मजबूती और उसके विस्तार की अहमियत बढ़ती जा रही है। विपक्षी इंडिया गठबंधन की चुनौती का सामना करने और उसके साथ विभिन्न क्षेत्रीय दलों के जुड़ने की संभावनाओं को देखते हुए भाजपा अब तेजी से छोटे-बड़े नए सहयोगी तलाश रही है। साथ ही, मौजूदा सहयोगियों के साथ तालमेल बेहतर कर रही है। साल 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री घोषित कर भाजपा ने तीस साल बाद किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिलने का रिकॉर्ड बनाया था। तब भाजपा को 282 सीट मिली थी। इसके बाद भाजपा ने 2019 के चुनाव में अकेले 300 का आंकड़ा पार कर लिया था। इससे इस बात की संभ...