पटना, अक्टूबर 17 -- Bihar Election: 2025 में नीतीश कुमार बिहार के सीएम बनेंगे या नहीं। इस सवाल पर अमित शाह के बयान के एक बयान बिहार में सियासत सुलग गई। बिहार कांग्रेस के ट्वीट और मीडिया में कई प्रकार की खबरें आने के बाद जेडीयू का रिएक्शन भी आया। अंत में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के ट्वीट को शाह के बयान के साथ रिट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी ने की ओर से सफाई दी गई है। छपरा में चुनावी रैली में अपने भाषण में भी अमित शाह ने क्लियर किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व मे एनडीए चुनाव लड़ेगा और बीस सालों के बहुमत का रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के ट्वीट में कहा गया है, "हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार जी कर रहे हैं... नीतीश कुमार जी पर भाजपा को तो भरोसा है ही, साथ ही बिहा...