हल्द्वानी, अगस्त 11 -- जहांगीर राजू हल्द्वानी। जिला पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही भाजपा के लिए समर्थन जुटाने की मुश्किल बढ़ती जा रही है। सबसे पहले चुनाव जीते भाजपा के 4 बागी ही पार्टी के लिए मुश्किल बनते जा रहे हैं। साथ ही 4 स्वतंत्र रुप से जीते भाजपा समर्थक प्रत्याशियों को भी पार्टी के पक्ष में बनाए रखना होगा। इस प्रकार देखा जाए तो भाजपा के लिए तीन दिनों में बागियों का समर्थन जुटाने की चुनौती है। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव रोचक होता जा रहा है। चुनाव में कांग्रेस के पुष्पा नेगी को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही भाजपा लिए मुकाबला और कड़ा होता जा रहा है। जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणामों का अगर मूल्यांकन किया जाए तो भाजपा समर्थित 7 प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए हैं। इसके साथ ही स्वतंत्र रुप ...