रांची, सितम्बर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के राज्यव्यापी आंदोलन पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि अब अपराधियों के हौसले बुलंद करने के लिए भाजपा सड़क पर उतर आई है। भाजपा के लिए राज्य की जनता की सुरक्षा से ज्यादा एक अपराधी की सुरक्षा की चिंता है। सूर्या हांसदा का एनकाउंटर पूरी तरह से पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी जिस प्रकार सूर्या हांसदा पर अपनी राजनीति कर रहे हैं, यह समाज के लिए ठीक नहीं है। पुलिस ने अपनी जिम्मेवारी निभाई है और भाजपा इसे राजनीतिक रंग दे रही है, ताकि जनता के बीच एक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस, ईडी, सीबीआई के माध्यम से भी जब भाजपा सरकार के नेक कामों को रोक नहीं पाई तो अब एक अपराधी के एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर अपनी र...