नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- राष्ट्रीय राजधानी में 25 अप्रैल को एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए होने वाले चुनाव से दूरी बना ली है। AAP ने सोमवार को घोषणा की कि वह एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए होने वाला चुनाव नहीं लड़ेगी। इससे एमसीडी में भाजपा के मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार जय भगवान यादव ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। भाजपा उम्मीदवारों ने प्रमुखता से इन 5 मुद्दों के समाधान का वादा किया है।इन 5 प्रमुख मुद्दों के समाधान का वादा 1- मेयर पद के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता दिल्ली की साफ सफाई को लेकर कार्य करने पर जोर रह...