हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की कैंडिडेट लिस्ट में घटक दलों ने सामाजिक समीकरणों को खास ध्यान रखा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सर्वाधिक 49 सवर्ण उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 21 कैंडिडेट राजपूत जाति से हैं। वहीं, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 37 पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और 22 अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) वर्ग से प्रत्याशी दिए हैं। एनडीए गठबंधन के दोनों दलों ने अपने कोर वोटरों का विशेष ख्याल रखा है। एनडीए के सीट बंटवारे में भाजपा-जदयू के हिस्से कुल 202 (101-101) सीटें हैं। इनमें से दोनों दलों के द्वारा 99 सीटों पर पिछड़ा-अतिपिछड़ा तो 71 सीटों पर सवर्ण समाज के नेताओं पर दांव खेला गया है। दलित प्रत्याशियों को उतारने में भी इन्होंने उदारता बरती है। एनडीए के पांच दलों ने कुल ...