गढ़वा, दिसम्बर 29 -- कांडी, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी 'रक्षा 25 से 25 तक'अभियान के अंतर्गत कांडी मंडल के अधीन पतीला गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रखा गया था। मौके पर 25 समर्पित कार्यकर्ता सम्मानित किए गये। कार्यक्रम का नेतृत्व हनुमान मंदिर के पुजारी और भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पुजारी को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर 25 समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ संख्या 129 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को सुनी। कार्यक्रम के माध्यम से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और प्रधानमंत्री...