मिर्जापुर, जून 10 -- मिर्जापुर। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर तंज कसते हुए कहा कि "अच्छे दिन अभी तक नहीं आए, लेकिन अब कांग्रेस आने वाली हैं, क्योंकि भाजपा जाने वाली है।" उन्होंने कहाकि भाजपा जानती है कि अच्छे दिन तभी आएंगे जब कांग्रेस सत्ता में आएगी। इसलिए भाजपाई हमेशा कहते हैं कि "अच्छे दिन आने वाले हैं," लेकिन कभी नहीं कहते कि अच्छे दिन आ गए हैं। राघवेंद्र नारायण ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 140 करोड़ देशवासियों ने अपने आप को ठगा और छला हुआ महसूस कर रहे है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लूट, नफरत, हिंसा, महिलाओं के खिलाफ अपराध, ट्रेन दुर्घटनाएं, सीमा असुरक्षा, कोविड-19 जैसी महामारी और नोटबंदी जैसे संकटों का सामना किए। उन्होंने कहा कि यह सब देश की जनता के लिए इस ...