बोकारो, अप्रैल 24 -- गोमिया। पहलगाम की आतंकी घटना पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि यह घटना इंसानियत को तार तार कर देने वाली है। किंतु यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के हाथ में देशवासी सुरक्षित नहीं है। आतंकवाद को खत्म करने के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी से सिर्फ जनता तंग और तबाह होती रही, सरकार का घोषित उद्देश्य खोखला निकला। कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जवाबदेही केंद्र सरकार की है किंतु अभी तक गृह मंत्री ने अपनी विफलता स्वीकार नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...