रांची, सितम्बर 1 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि पटना की ऐतिहासिक रैली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया कि यदि वे जेल से बाहर रहते तो भाजपा झारखंड में लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाती। यह विपक्ष की ताकत और भाजपा की घबराहट का संकेत है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब यह समझ लेना चाहिए कि जनता धनबल, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे हथकंडों से डरने वाली नहीं है। हेमंत सोरेन की अगुवाई में जनता ने विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया और सरकार जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। यही बात भाजपा को पच नहीं रही। विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा आदिवासी, दलित, किसान और पिछड़ों की आवाज दबाने की साजिश में लगी है, पर अब उसकी पोल खुल चुकी...