बस्ती, फरवरी 22 -- बस्ती। एक मृत व्यक्ति क्या किसी की शिकायत कर सकता है! बस्ती में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवक्ष क्षेत्र के अध्यक्ष के लेटरपैड पर बकायदा उनका नाम लिखकर एक चिकित्सक की शिकायत की गई है, जबकि उससे पहले ही उनका निधन हो चुका था। इसे लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारी जांच में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक वर्मा के लेटरपैड पर 24 जनवरी 2025 को जिला महिला अस्पताल में तैनात पैथालॉजिस्ट डॉ. पुजारी लाल गुप्ता के खिलाफ शिकायत की गई है। रजिस्टर्ड डाक से शिकायत की कॉपी डीएम के यहां 15 फरवरी को रिसीव हुई। डीएम कार्यालय ने शिकायती-पत्र सीएमओ को फारवर्ड कर दिया। वहीं, जब सीएमओ के पास चिट्ठी पहुंची तो तहकीकत हुई। संबंधित शिकायत वा...