मुजफ्फर नगर, अप्रैल 6 -- भाजपा के स्थापना दिवस पर गांधी नगर स्थित स्थानीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने पार्टी की नितियों से सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने संयुक्त रूप से पार्टी के ध्वज को लहराकर सबसे मजबूत राजनीतिक पार्टी की मजबूती का गर्व कर मिलकर काम करने की शपथ ली। पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी। इसके चलते भाजपा आज अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है। हालाकि स्वतंत्रता सैनानी डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सन 1951 मे ही भारतीय जनसंघ की स्थापना कर दी थी। उन्होने बताया कि 1984 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा को केवल 2 ही सीट मिली थी, लेकिन आज भाजपा केन्द्र मे सरकार मे है तथा 19 राज्यों मे भाजपा व उसके सहयोगी दलों...