नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटते समय सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को भीड़ ने बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमला बोल दिया। हमले में पथराव किया गया था, जिसमें मुर्मू के चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं और उनकी आंख के नीचे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। उन्हें सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे वर्तमान में आईसीयू में हैं और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंचीं और घायल सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की। दूसरी ओर बीजेपी ने सोमवार को जलपाईगुड़ी में अपने नेताओं पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और इसे तृणमूल कांग्रेस के इशार...