साहिबगंज, दिसम्बर 14 -- साहिबगंज। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा मौजूद थे। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के साथ साथ साहिबगंज के युवाओं में खेल के प्रति समर्पण के कारण यहां के कई खिलाड़ी प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिला का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हंै। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश प्रसाद तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार,कार्यक्रम जिला संयोजक सह जिला महामंत्री गौतम यादव, जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह, जयप्रकाश सिन्हा, सुनील सिंह, नगर अध्यक्ष ...