हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता भाजपा के वक्फ सुधार जन जागरण अभियान में शिरकत करने 8 मई को भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी हल्द्वानी पहुंचेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों ने कुमाऊं संभाग कार्यालय में बैठक की। जिसमें कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सम्मेलन की सफलता को आयोजित बैठक में भाजपा नैनीताल के सभी मंडलों की टोलियां बनाई गईं। प्रत्येक मंडल से एक संयोजक व दो सहसंयोजक नियुक्त किए गए। वक्फ जन जागरण अभियान के कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि 8 मई को हल्द्वानी में वक्फ जन जागरण अभियान के तहत हजारों की संख्या में लोगों के साथ भव्य सम्मेलन होगा। सम्मेलन को भाजपा की तेज तरार नेत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी संबोधित करेंगी। सांस...