लखीसराय, अप्रैल 10 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 80 के किनारे के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में बुधवार को नगर भाजपा इकाई की ओर से विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों का सम्मेलन किया गया। नगर परिषद इकाई अध्यक्ष व वार्ड पार्षद रौशन कुमार झा उर्फ सुग्गा झा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में मुंगेर के क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रणव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी नवीन कुमार सिंह, जिलामंत्री व मुखिया आलोक कुमार, जिला मंत्री हिमांशु पटेल, वरिष्ठ नेता नीलांबर झा आदि ने भाग लिया। मुंगेर के भाजपा विधायक ने वरिष्ठ कार्यकर्ता नीलांबर झा को सम्मानित करने के बाद सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि सूर्यगढ़ा भाजपा का गढ़ रहा है और स्व. प्रसिद्ध ...