बदायूं, जून 22 -- उझानी। भाजपा के 90 वर्षीय संस्थापक सदस्य हरकिशोर जैन का बीती रात निधन हो गया। जिनके निधन की सूचना मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। जिनके पार्थिव शरीर का सुबह कछला श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने निधन की सूचना मिलने पर मोबाइल फोन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। हरिकिशोर के बड़े पुत्र अरुण जैन व जैन समाज के अध्यक्ष अनूप जैन ने बताया कि वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।उनके निधन की खबर सुनते ही जैन समाज में शोक की लहर दौड़ गई जैन समाज के लोगों ने शोक में अपने -अपने प्रतिष्ठान बंद कर अरुण जैन के आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...