लखनऊ, दिसम्बर 28 -- कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा है कि मतदाता सूची में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं जो संदेह के घेरे में आता है। इससे आम नागरिक का मतदान का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने ये बातें रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हैं, लेकिन भाजपा सरकार के संरक्षण में चुनावी प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। यह सीधे तौर पर संविधान, चुनाव आयोग की निष्पक्षता और जनता के विश्वास पर हमला है। अविनाश पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और वोट की रक्षा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत...