बदायूं, अगस्त 31 -- कादरचौक के बोंदरी गांव में दलितों के मामले को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के संरक्षण में दबंग दलितों का उत्पीड़न कर रहे हैं। बोंदरी गांव में भाजपा समर्थित दबंगों ने गेट पर दीवार चुनकर दूसरे पक्ष का रास्ता बंद कर दिया है। कहा, कमजोर वर्ग का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए आंदोलन भी किया जायेगा। शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने एडीएम प्रशासन से मुलाकात की। कादरचौक के बौंदरी गांव में दबंगों द्वारा गेट पर दीवार चुनकर दलित परिवार का रास्ता बंद किए जाने के विरोध में डीएम से वार्ता करने गए थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने पीड़ितों के साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक को इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में दलित परिवार के गेट पर दबंगों द्वारा लगाई गई दीवार हटाकर रास्ता खोलने एवं दोषियों पर ...