प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में चल रहा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आधार कार्ड समेत मुख्य पहचान पत्रों को स्वीकार किए जाने का निर्देश स्वागत योग्य है। यह बात राज्यसभा सदस्य व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कही। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड को गणना व नामांकित करने, निर्वाचक सूची में नाम के लिए दस्तावेजी प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर आयोग को परामर्शी निर्देश लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुभ संकेत है। कहाकि इंडिया गठबंधन हर हाल में आम आदमी के मताधिकार को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा के षडयंत्र के खिलाफ संर्घष जारी रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...