गिरडीह, सितम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पचंबा स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान के समक्ष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी प्रो विनीता कुमारी एवं नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर में गिरिडीह के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा लगभग 300 लोगों की चिकित्सकीय जांच की गई। इस दौरान मरीजों को उचित परामर्श, इलाज एवं मुफ्त दवाईयों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमुआ विधायक मंजू कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व प्रो विनीता कुमारी ने डॉक्टरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को विशेष बनाने के लिए 1...