नई दिल्ली, जनवरी 7 -- दिल्ली भाजपा के नेताओं ने बुधवार को एक वीडियो शेयर करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP विधायक आतिशी पर सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर के अपमान का आरोप लगाया और विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की। पार्टी ने इस मांग को लेकर विधानसभा स्पीकर को एक पत्र भी सौंपा। हालांकि, देर रात तक इस आरोप को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी की प्रतिक्रिया भी आ गई और उन्होंने भाजपा द्वारा जारी किए गए वीडियो को फर्जी बताते हुए, इस मामले को लेकर भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा कि मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं, जहां पीढ़ियों से परिवार का सबसे बड़ा बेटा सिख धर्म अपनाता आया है, मैं अपनी जान दे सकती हूं लेकिन गुरु साहब का अपमान नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि अपनी टुच्ची राजनीति के लिए बीजेपी उनके नाम का दु...