रिषिकेष, दिसम्बर 16 -- बैराज कैंप कार्यालय में जिलाध्यक्षों ने विधायक से की मुलाकात कहा, पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता ऋषिकेश, संवाददाता। भाजपा के संगठनात्मक जिला ऋषिकेश के विभिन्न मोर्चों के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने मंगलवार को बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने सभी जिलाध्यक्षों को सम्मानित किया और भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मंगलवार को भाजपा के विभिन्न मोर्चों के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। पूर्व मंत्री ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पारंपरिक रूप से पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और बधाई दी। उन्हो...