दुमका, नवम्बर 4 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम कापरी के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता हंसडीहा स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा के दुमका जिला अध्यक्ष गौरव कान्त, गोड्डा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विनोद प्रसाद यादव, वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र यादव, लक्ष्मी नारायण सिंह, जगदीश राय, कृष्ण कन्हैया सहित अन्य पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा नेता सुभाष चंद्र यादव सरकंडा निवासी ने दिवंगत नेता के परिवार को दस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। ज्ञात हो कि भाजपा के जनसंघ काल से सक्रिय, कर्मठ एवं समर्पित नेता घनश्याम कापरी का रविवा...