पटना, नवम्बर 12 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखे संदेश में उन्होंने कहा है कि भाजपा के लाखों लोग खुलेआम अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर वोट डालते हैं और इस चोरी को छुपाने के लिए सारे सबूत मिटा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर खुलेआम वोट चोरी कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या लाइव चल रही है। राहुल गांधी ने कांग्रेस का पोस्ट शेयर किया है। इसमें भाजपा नेता बिहार निवासी अजीत झा पर बिहार के अलावा हरियाणा और दिल्ली चुनाव में भी वोट डालने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया गया है कि अजीत ने हरियाणा चुनाव, दिल्ली चुनाव और अब बिहार चुनाव में वोट किया है। अजीत झा के पिता मिथिलेश झा के भी तीन वोटर आईडी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...