हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए समर्पित भावना से कार्य करें। बुधवार को हल्द्वानी में स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के उत्थान के लिए केन्द्र व राज्य की सरकारें उल्लेखनीय योजनाएं चला रही हैं। कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं का प्रचार कर समाज के लोगों को इनका फायदा दिलाने को आगे आना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ ओबीसी नेता महेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में रामपुर रोड स्थित कार्यालय में और जायसवाल समाज के लोगों ने सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला में मौर्य का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए संगठन प्राथमिकता से कार्य कर रहा है। संगठन के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह सरकार की योजनाओं को जन...