पटना, मई 5 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस के डीएनए में ही जाति जनगणना का विरोध है। यही कारण है कि जाति जनगणना की मांग करने वालों को वे अरबन नक्सल कहते हैं। वे बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं। आरोप लगाया कि जाति गणना की घोषणा भाजपा के लिए सिर्फ राजनीति है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने जाति आधारित जनगणना का काम कराया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उसमें अड़ंगा लगाया। मगर जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संघर्ष के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुकना पड़ा है। कांग्रेस ने 19 मई, 2011 को जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया। इसकी रिपोर्ट तीन जुलाई, 2015 को आयी। एक षड्यंत्र ...