वाराणसी, अक्टूबर 13 -- बाबतपुर।लाल बहादुर शास्त्रीय अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी व सांसद अनिल बलूनी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा पहुंचे। विमान से उतरने के बाद टर्मिनल भवन में पहुंचते ही पहले से मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र व पुष्प कुछ देकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद शहर के लिए रवाना हुये। स्वागत करने वालों में धर्मेंद्र राय,अनिल श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह,संदीप सिंह, एयरपोर्ट प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडे सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...