मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- राजगढ़/कैलहट। चुनार विधानसभा के कैलहट मंडल में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत का कार्यक्रम का आयोजन रामललीत महाविद्यालय के सभागार में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव/सांसद राज्यसभा अरुण सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किए। वहीं, पूर्व प्रमुख/विद्यालय के प्रबंधक अनमोल सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किए। मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के लिए स्टार्टअप इंडिया, कौशल विकास, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया, हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी योजना से रोजगार सम्पन्न बनाने का कार्य कर रही है। वहीं, कालेज के छात्रों ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाने का संकल्प लिए। इसके बाद मड़िहान विधानसभा के विकास खण्ड राजगढ़...