अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की टी-पार्टी में शामिल हुए मीट निर्यातक हाजी जहीर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। भाजपा के आला नेताओं के साथ खिंची एक फोटो भी वायरल हो रही है। जिस पर भाजपा व अन्य संगठनों से जुड़े लोग तमाम कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि मीट निर्यातक द्वारा बीते दिनों प्रशासन की ओर से अलीगढ़ जेल में प्रशास गौशाला खुलवाने का भाजपा शहर विधायक मुक्ता राजा ने विरोध किया। अन्य लोगों द्वारा भी विरोध में शामिल होने के बाद प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा था। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बीते दिनों रोटरी क्लब की ओर से आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद वही मैरिस रोड स्थित भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एमएलसी तारिक मंसूर के...