मेरठ, जून 7 -- राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी एकदिवसीय दौरे पर नौ जून को मेरठ आ रहे हैं। वे हिन्दू साम्राज्य दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति की ओर से होने वाले समारोह में वह मुख्य अतिथि होंगे। शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के अध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, महामंत्री करुणेशनंदन गर्ग, कार्यक्रम संयोजक अरुण जिंदल, अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता ने बताया कि पिछले 27 वर्षों से समिति छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर विशेष आयोजन करती है। इस बार राज्याभिषेक का 352वां वर्ष है। इस बार समिति जीरो माइल की जगह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में आयोजन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी मुख्य अतिथि ...