मेरठ, जून 9 -- मेरठ। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर मेरठ आ रहे हैं। वे मेरठ में हिन्दू साम्राज्य दिवस समारोह को संबोधित करेंगे, साथ ही मीडिया से बातचीत भी करेंगे। भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी शाम करीब चार बजे मेरठ पहुंचेंगे। मेरठ पहुंचने पर सबसे पहले वे होटल ओलिविया में मीडिया से बातचीत करेंगे। उसके बाद छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति की ओर से आयोजित हिन्दू साम्राज्य दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे। शिवाजी स्मारक समिति 27 वर्षों से यह आयोजन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...