बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गिनायीं सरकार की उपलब्धियां डॉ. गुरुप्रकाश पासवान ने बिहारशरीफ में की प्रेसवार्ता 2005 और आज के बिहार में बुनियादी अंतर को बताया फोटो : बीजेपी-बिहारशरीफ सर्किट हाउस में मंगलवार को पार्टी की उपलब्धियां बताते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरुप्रकाश पासवान व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरुप्रकाश पासवान मंगलवार को बिहारशरीफ पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर वर्ष 2005 से पहले और आज के बिहार में बुनियादी अंतर को बताया। उन्होंने जिलाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिहार आज विकास के नये आयाम ग...