बरेली, दिसम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची भी जारी कर दी गई। इस परिषद में आंवला से पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बरेली के पूर्व महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा समेत रुहेलखंड से सात लोगों को सदस्य बनाया गया है। बरेली की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप और पूर्व महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा ने बताया कि संगठन ने जिस विश्वास के तहत यह जिम्मेदारी सौंपी है, उनका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। दरअसल भाजपा संगठन की ओर से अब राष्ट्रीय स्तर पर जो भी रणनीति बनेगी, उसमें इनका भी सुझाव लिया जाएगा। साथ ही जिला और प्रदेश स्तर पर संगठन की ओर से दिए गए दायित्वों को भी इन्हें पूरा करना होगा। राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध...